Acid Attack: दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर फेंका एसिड, महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर जताई नाराज़गी

दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में एक लड़के ने स्कूली छात्रा पर एसिड (Acid) से अटैक कर दिया। आपको बता दें, ये घटना कल सुबह करीब 9 बजे मोहन गार्डन (Mohan Garden) के पास की है। जिसके बाद लड़की को सफदरगंज अस्पताल (Safdarganj Hospital) में भर्ती कराया गया।
सुचना मिलते ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम अस्पताल पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा की उम्र 17 साल है और वह अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया। छात्रा ने दो लड़कों पर शक जताया है और पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
आपको बता दें, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आ आया है जिसमे दो लड़के बाइक से आते हैं और छात्रा पर एसिड फेंककर वहां से फरार हो जाते हैं। दोनों युवकों ने अपना चेहरा ढक रखा था। पुलिस लगातार युवकों की तलाश कर रही है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के बाद उनकी छोटी बेटी भागते हुए घर आई और इस घटना के बारे में बताया। साथ ही आपको बता दें, दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) ने इस घटना पर संज्ञान लिया है।
द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ़ दिलाएँगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है। कब जगेंगी सरकारें?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 14, 2022
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर बताया कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंका। हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है। बेटी को इंसाफ दिलाएंगे। दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेजाब बैन करने की लड़ाई लड़ रही है। कब जगेंगी सरकारें?